हरिद्वार शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटीशियन की हत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटीशियन की हत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिला अस्पताल में तैनात सरकारी चालक मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी चौधरी की रॉड से हमला कर हत्या कर दी।

पिंकी स्थानीय ब्यूटीशियन थीं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थीं। वह पहले पति से अलग होकर बेटी के साथ रहती थीं। मुकेश, जो शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, कुछ वर्षों से पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। शक के चलते गुस्से में आकर मुकेश ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
Daily Highlight
Haridwar Police