वाहन पर बोर्ड कोविड-19 राहत का और काम शराब तस्करी का
देहरादून डालनवाला थानां पुलिस को सूचना मिलिंकि आराघर शराब ठेके वाले अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दिन में ठेके से शराब निकालकर क्षेत्र में ऊंची दरों पर बेच रहे हैं.सूचना पर तुरंत चीता 43 को साथ लेकर aaraghar ठेके के पीछे दबिश दी गई तो कुछ लोग ठेके का ताला लगाकर भाग खड़े हुए तीन लोग पैदल पैदल तथा 3 लोग गाड़ी से भागने लगे गाड़ी कार संख्या यूके 07 ए 8619 को रोककर नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो कार से 2 पेटी अध्धे कुल 48 अध्धे बरामद हुए ।
पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा अपना नाम रोहित पुत्र हरीश सिंह निवासी वल्टा थाना अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड ,विपिन चौहान पुत्र जयसिंह निवासी 50बी डांडीपुर थाना कोतवाली नगर देहरादून, जय गोपाल पुत्र हरनारायण निवासी 50 b डांडीपुर थाना कोतवाली नगर तथा भागे हुए अभियुक्त संदीप उर्फ बिन्नी ठेका कर्मचारी, प्रेम प्लॉट का मालिक, पर्री ठेके का मैनेजर पकड़े गएअभियुक्तों 48 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन / तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त गणों ने ठेके से शराब निकालने के लिए बड़ी चालाकी से aaraghar chauki व टी जंक्शन पिकेट पुलिस कर्मचारी गणों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने मुखबिर लगा रखे थे तथा अपने वाहन पर सुराज सेवा दल कोविड-19 social service for oxygen and food for helpless people का बोर्ड लगा रखा था।
*नाम पता अभियुक्त*************************1- रोहित पुत्र हरीश सिंह निवासी वल्टा थाना अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड 2-विपिन चौहान पुत्र जयसिंह निवासी 50 बी डांडीपुर थाना कोतवाली नगर देहरादून 3-जय गोपाल पुत्र हरनारायण निवासी 50 बी डांडीपुर थाना कोतवाली नगर भागे हुए अभियुक्त-1 संदीप उर्फ बिन्नी ठेका कर्मचारी, 2-प्रेम ,प्लॉट का मालिक, 3-पर्री ठेके का मैनेजर ——————————————-
*बरामदगी विवरण*******************1- 48 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रांयल स्टैग**2-कार नम्बर UK07 X8619 sentro
*पुलिस टीम*1-उ.नि. महावीर सिंह2-आरक्षी विनोद कुमार3- आरक्षी मुकेश जोशी 4-हेमवती नंदन थाना डालनवाला जनपद देहरादून!