ग्रह विभाग के आदेश पर डीएम दून निरस्त कर चुकी है रॉयल गन हाउस का लाइसेंस

ख़बर शेयर करें

देहरादून खालिस्तान कनेक्शन में पूरे देश में रेड कर रही एनआईए की टीम ने देहरादून से परीक्षित नेगी को  हिरासत में ले लिया है वही बीती 20 दिसंबर को ही राज्य के गृह विभाग की विशेष प्रमुख सचिव रिदिम अग्रवाल के निर्देश पर नेगी के रॉयल आर्म्स गन हाउस का लाइसेंस निरस्त करने को पत्र डीएम देहरादून को लिखा गया था।पत्र में नेगी के द्वारा हथियारों की खरीद फरोख्त में गिरफ्तार होने के साथ साथ दिल्ली पुलिस के इनपुट पर पत्र लिखा गया था जिसके आधार पर ये लाइसेंस डीएम देहरादून सोनिका ने निरस्त करते हुए सूचना दिल्ली भी भेज दी थी

 आज

एनआईए की टीम नेगी को साथ लेकर गई है

देहरादून में रॉयल गन हाउस के मालिक भी रहे है परीक्षित नेगी।

दो साल पहले दिल्ली पुलिस ने किया था परीक्षित नेगी को अरेस्ट

2000 से ज्यादा बरामद हुए थे जिंदा कारतूस

एनआईए की टीम ने 7 घंटे की पूछताछ

स्थानीय पुलिस भी थी साथ में रही है मौजूद कुछ

दस्तावेज भी लिए गए है कब्जे में