देहारदून भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रशासन देने के लिये कृत संकल्पित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बडा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को पत्र लिखते हुये अनुरोध किया है कि विधानसभा सचिवालय में जिन नियुक्तियों को लेकर विवाद हो रहा है सभी को निरस्त कर जिस प्रकार यूकेएसएसी प्रकरण की जांच हो रही है इस मामले में भी जांच कराई जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने पत्र में बेहद मार्मिक व जनसाधारण की मांग के अनुरुप ही पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधानसभा सर्वोच्च सदन है बीते दिनों से जारी भर्ती विवाद को लेकर एक अच्छा संदेश नही जा रहा है। लिहाजा जिन भर्तियों पर विवाद है सभी को निरस्त कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मुख्यमंत्री ने यूकेएसएसी के बाद एक बार फिर से विधानसभा भर्ती मामले में विवाद के मद्देनजर बडी लीड लेते हुये स्वयं पत्र लिखते हुये एक बडा संदेश भी दे दिया है। मुख्यमंत्री पहले ही सभी कालखंड में हुई नियुक्तियों की जाांच में सरकार विधानसभा का सहयोग करेगी ये कह चुके है।