लेटर वायरल मामले में जांच के आदेश, एसएसपी पौड़ी से रिपोर्ट तलब

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस में डीआईजी गढ़वाल के पौड़ी स्थित आवास को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जबकि इस तरह के कोई आदेश न तो डीआईजी गढ़वाल रेंज ऑफिस से लिखित या मौखिक रूप से नही दिए गए थे।मामले में एसएसपी पौड़ी को जाँच के आदेश दिये गए है।

14 जून को लिखा गया एक एक पत्र वायरल कराया जा रहा है।जबकि आज 10 दिन बाद इसका सामने आना भी चौकाने वाला है।पत्र में डीआईजी के पौड़ी स्थित शासकीय आवास में एक पेड़ व उसके फल को बचाने के लिए कहा गया है जबकि स्वयं डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को न तो ऐसी कोई जानकारी है 

डीआईजी नीरू गर्ग को आज ही सोशल मीडिया के जरिए ये पत्र मिला है। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एसएसपी पौड़ी को जांच के आदेश दिए है इसमे पत्र किस आधार पर लिखा गया और कैसे वायरल कराया गया पर रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में रिपोर्ट के आधार पर कारवाई होना तय माना जा रहा है।