उत्तराखंड पुलिस कोविड काल मे मदद के साथ ही धंधेबाजों को सीखा रही सबक

ख़बर शेयर करें

देहरादून पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के प्रयासों से उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 24 मार्च 2021 से वर्तमान तक कोविड काल के दौरान संक्रमण रोकने एवं जनता की मदद हेतु 704 FIR (DM Act/MM Act/भादवि के तहत) दर्ज की गयी साथ ही कालाबाजारी एवं अन्य कार्यवाहियों के अन्तर्गत पुलिस द्वारा 25 मुकदमों में 36 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।मिशन हौसला में पुलिस को लगातार सफलतायें मिल रही है, तथा उत्तराखण्ड पुलिस लगातार जनसामन्य की मदद के लिए प्रयासरत है।