धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य को वापस कांग्रेस में शामिल कराने के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जोश से भरे हुए नज़र आ रहे है। देहरादून पहुंचे प्रीतम सिंह ने विधानसभा में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रचंड बहुमत की सरकार में तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोकि नाइट वॉचमैन की भूमिका में है। मौजूदा सरकार घोषणाओं को जमकर जनता के बीच लाने का काम कर रही है। लेकिन बिना बजट के सारी घोषणाएं हो रही है। 2017 में सरकार आने के तत्काल बाद की घोषणाएं भी अभी तक पूरी नहीं की गई है।