सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज, श्रद्धालुओं में नाराज़गी

ख़बर शेयर करें


सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज, श्रद्धालुओं में नाराज़गी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग में बुधवार को पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में यात्री बैरियर तोड़कर धाम की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

जिला प्रशासन ने भारी बारिश और मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए रोक दिया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीतापुर और सोनप्रयाग पहुंचकर यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

यात्रियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखी जाए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।