शहीद राजेंद्र नेगी को अंतिम विदाई

ख़बर शेयर करें

सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत, सैन्य अफसरो ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर, उनके अंबीवाला स्थित आवास पर अंतिम दर्शनों के लिये रखा गया। अंतिम दर्शन करने व श्रद्धांजलि देने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पंहुचे। शोकाकुल माहौल में सैन्य अफसरों के साथ ही जिलाधिकारी दून भी मौजूद थे। अंतिम दर्शनों के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजन शव लेकर हरिदार रवाना हो गये है। हरिदार में शहीद राजेंद्र नेगी का अंतिम संस्कार होगा।शहीद नेगी का शव कल श्रीनगर से विशेष विमान से जौलीग्रांट लाया गया था। यहाँ से सडक मार्ग से कल शाम उनका शव आवास पर लाया गया था।

आपको बताते चलेंहवलदार राजेंद्र सिंह नेगी सेना की 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह बारामुला के गुलमर्ग इलाके में तैनात थे। आठ जनवरी को ड्यूटी के दौरान एवलांच आने से वह फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे। सेना ने काफी दिनों तक रेस्क्यू किया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था।जिसके बाद 21 मई को सेना ने उन्हें बैटल कैजुल्टी मानते हुए शहीद घोषित कर दिया था। आठ माह बाद 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनका शव बरामद किया था। तब से सेना के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में रखा गया था। बुधवार शाम सवा पांच बजे उनके पार्थिव शरीर को एयरफोर्स के विशेष विमान से श्रीनगर से लाया गया।