हरिद्वार में अभी तक कि सबसे बडी डकैती, डीआईजी नीरू गर्ग ने कमान संभाली

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस बीते दिनों आए एक सर्वे के आधार पर खुद को कानून व्यवस्था मे नंबर एक बताकर खूब खुश हो रही थी लेकिन ये खुशी हरिदार में डकैतो ने दूर कर दी है। हरिद्वार में शंकर आश्रम के पास ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती तीन करोड रूपये से अधिक की बताई जा रही है। शातिर डकैतो ने दौडते हुये कपडे तक बदल डाले इतना ही नही पुलिस को उलझाने के लिये बदमाश अलग अलग दिशाओ से भागे है और बार्डर से लेकर सिटी में चेकिंग कर रही पुलिस पूरी तरह पिट गई। बरहाल अब राजधानी से एसटीएफ टीम को भेजा गया है वहीं डीआईजी गढवाल नीरू गर्ग ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये मॉनिटरिंग करना शुरु कर दिया है।


आपराधिक घटना घटित होना फिर अपराधियों का पकड़े जाने एक सामान्य सी प्रक्रिया है। पर हरिदार के ज्वालापुर जैसे भीड भाड वाले इलाके में स्थित जैव्लरी शोरूम में हुई घटना में पुलिस घटना के बाद भी बदमाशों की प्लानिंग में फंसी बदमाश अलग अलग इलाको से भागे भागते समय कपडे तक बदल डाले बावजूद इसके पुलिस की चेकिंग के आदेश सिर्फ हवाई ही दिखे। खास बात ये भी है कि राज्य में प्रवेश पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है कोविड़ के चलते बार्डर पर फोर्स तैनात है और बैरियर लगाए गये है बावजूद इसके बदमाश कैसे फरार हो गये । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये राज्य एसटीएफ की टीम को लगाया गया है इसमें एक इंस्पेक्टर एक एडिशनल एसपी बताए जा रहे है ज्बकि देर रात तक टीमों से स्वयं डीआईजी गढवाल नीरू गर्ग अपड़ेट लेती रही है माना जा रहा है कि आज वो स्वयं भी मौके पर पंहुच कर अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे सकती है। डकैतो की संख्या 6 से अधिक है इनके दारा इस्तेमाल मोटरसाइकिल हरिदार में बरामद हुई है बाइक दिल्ली से चोरी है ये साफ हो गया है लिहाजा बदमाशों का पश्चिम यूपी व दिल्ली से संपर्क हो सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।