नशे के खिलाफ एसएसपी अजय सिंह की टीम का बड़ा एक्शन

ख़बर शेयर करें

*नशे के सौदागरों का नेटवर्क ध्वस्त, गिरफ्त में आ रहे “वजीर और प्यादे”*

          रावण गैंग ध्वस्त

*हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही, अलग अलग क्षेत्र से 05 नशा तस्कर अरेस्ट

कार से स्मैक की तस्करी करते, अपने 03 साथियों के साथ धरा गया रावण*

*नशे के कारोबार से सोने की लंका बना रहे अभियुक्तों पर एसएसपी अजय सिंह की सर्जिकल स्ट्राइक, लंका दहन होना तय*

*सचिन उर्फ रावण NDPS में था वांछित*

*लगभग 07 लाख कीमत की 66 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद* 

*हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, नशा मुक्त समाज बनाने में आम नागरिक भी दे पुलिस का साथ :: एसएसपी*

 रानीपुर पुलिस, सीआईयू व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11.04.2023 को जेकेटी आउटर से अभियुक्त राशिद को 15.34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।

वहीं दूसरे मामले में टीम द्वारा सुमन नगर तिराहे से कार से स्मैक की तस्करी करते हुए अभियुक्त सचिन उर्फ रावण को उसके 03 साथियों अश्वनी, समीम व कामिल को कुल 51.1 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। अभियुक्त सचिन कोतवाली रानीपुर में दर्ज मु0अ0सं0 20/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में भी वांछित था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* 

1- सचिन उर्फ रावण पुत्र महिपाल निवासी रावली महदूद (15.45 ग्राम अवैध स्मैक)

2- अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल (15.30 ग्राम अवैध स्मैक)

3- राशिद पुत्र विनम्र निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर हरिद्वार (15.34 ग्राम अवैध स्मैक तथा डिजिटल तराजू)

4- समीम पुत्र हनीफ निवासी बुड्ढाहेड़ी पथरी (10.15 ग्राम अवैध अवैध स्मैक)

5- कामिल पुत्र साबिर निवासी बुड्ढाहेड़ी पथरी (10.20 ग्राम अवैध स्मैक)

*बरामदगी*

1- कुल 66.44 ग्राम अवैध स्मैक 

2- डिजिटल तराजू

3- कार