देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में कुम्भ मेले की तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है।दीपावली के बाद 1000 पुलिस कर्मी जिलो व वाहिनियों से हरिद्वार के लिए रवाना किये जायेंगे। ये पहला दौर होगा इसके बाद क्रम वार पुलिस तैनात की जाएगी। पुलिस मुखलायय ने प्लान तैयार कर लिया है।
ऑन लाइन ट्रेनिग
कुंभ मेले के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर पुलिसकर्मी ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे हैं। पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। पिछले कई माह तक कोरोना के कारण ट्रेनिंग बंद रही थी। अभी तक पांच हजार पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जनवरी से पहले सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे दी जाएगी। शुक्रवार को हरिद्वार जिले के तमाम थाने और कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग कराई गई।
कोरोना संकट की वजह से बाधित हुई हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियां एक बार फिर से तेज हो गई है। शुक्रवार को मेला फोर्स की ट्रेनिंग कराई गई। शाही स्नान से लेकर अन्य तिथियों में होने वाले स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग दी जा रही है। वर्ष 2010 के हरिद्वार कुंभ मेले में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ से अधिक यात्री हरिद्वार पहुंचे थे। इसी को ध्यान में रखकर पुलिस अपनी तैयारी कर रही है।