कोटद्वार का लाल देश पर हुआ न्योछावर, बारामूला में शहीद

ख़बर शेयर करें

शहीद राइफलमैन सूरज सिंह नेगी को राष्ट्र का शत-शत नमन
कोटद्वार का लाल देश पर हुआ न्योछावर, बारामूला में शहीद

कोटद्वार/जम्मू-कश्मीर:
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में देश की सुरक्षा में तैनात कोटद्वार निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25) वीरगति को प्राप्त हो गए। बीते दिन हुए एक सैन्य अभियान के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से सूरज शहीद हो गए। देश ने एक और वीर जवान को खो दिया, जबकि कोटद्वार ने अपना बहादुर बेटा।

सूरज सिंह नेगी वर्ष 2021 में गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। अपनी ड्यूटी को हमेशा सर्वोपरि मानने वाले सूरज कुछ समय पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे और हाल ही में फिर से ड्यूटी पर लौटे थे।

आज शहीद सूरज सिंह नेगी का पार्थिव शरीर कोटद्वार लाया जा रहा है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। नगरवासियों की आंखें नम हैं, लेकिन साथ ही गर्व भी है कि कोटद्वार की धरती ने ऐसा सपूत देश को दिया।

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके आवास और अंतिम यात्रा में शामिल होने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

उत्तराखंड के इस वीर सपूत को नमन। जय हिंद। 🇮🇳
“जब तक सूरज चाँद रहेगा, सूरज सिंह तेरा नाम रहेगा।”