बाडाहाट नगर पालिका में किशोर भट्ट के दूरदर्शी संकल्पपत्र की हर जगह चर्चाएं

ख़बर शेयर करें

बाडाहाट नगर पालिका में किशोर भट्ट के दूरदर्शी संकल्पपत्र की हर जगह चर्चाएं

-संकल्पपत्र से किशोर ने दिया विकास के नए विजन का संदेश
-नशे की लत में आ रहे युवाओं को रचनात्मकता से जोड़ने की बड़ी पहल
-उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पहली स्मार्ट नगर पालिका का वायदा

उत्तरकाशी। नगर पालिका जैसे चुनाव में प्रत्याशी का विजन बहुत मायने रखता है। यह विजन जितना स्पष्ट और तार्किक होगा, उस शहर का विकास उतने ही बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में तमाम प्रत्याशी अपना संकल्प या घोषणा पत्र सामने रख रहे हैं। मतदाता संकल्प पत्रों का न सिर्फ बारीकी से अवलोकन कर रहे हैं, बल्कि उसके आधार पर प्रत्याशी की गंभीरता और उसकी दूरदर्शिता का आकलन भी कर रहे हैं। उत्तरकाशी की बाड़ाहाट नगर पालिका के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट का संकल्प पत्र भी जनता के सामने आ चुका है। जिसके माध्यम से किशोर ने बाड़ाहाट के विकास और नागरिक सुविधाओं के अपने विजन को सामने रखा है। किशोर ने नगर पालिका क्षेत्र बाड़ाहाट की जनता के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही शहर को नए रंग-रूप में प्रदेश और देश के सामने रखने की प्रतिबद्धता जताई है। वह एक तरफ काशी को धर्म नगरी बनाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके संकल्प पत्र में बाड़ाहाट को चार धाम यात्रा की प्रदेश की पहली स्मार्ट नगर पालिका बनाने का विश्वास झलकता है। उन्होंने अपने संकल्प पत्र में 37 बड़े कार्यों को धरातल पर उतारने का भरोसा मतदाताओं को दिलाया है।

उत्तरकाशी जिले की बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद से भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोगी युवा नेता किशोर भट्ट को अध्यक्ष पद पर उतारा है। शुक्रवार को किशोर भट्ट ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया। किशोर ने शहर के विकास के लिए 37 बड़े कामों को नए विजन के साथ पूरा करने का वायदा किया है। खासकर शहर को उत्तराखंड की पहली स्मार्ट नगर पालिका बनाने, धार्मिकता, पौराणिकता और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी बाडाहाट नगर पालिका को धार्मिक नगरी घोषित करने का संकल्प दोहराया है। जबकि, गंगोरी से लेकर बड़ेथी (ज्ञानसू), तिलोथ से लेकर लदाडी-मनेरा (जोशियाड़ा) तक संपूर्ण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ने, जलभराव से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाने, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाने, रेलिंग निर्माण, नाली, फुटपाथ, सड़क जैसे कार्य तय समय के भीतर पूरा करने का भरोसा संकल्प पत्र में दिया गया है।

इसके अलावा किशोर भट्ट ने शहर में सफाई व्यवस्था एवं तांबाखाणी सुरंग के बाहर फैले कूड़े को व्यवस्थित तरीके से वैज्ञानिक विधि से निस्तारित करने का संकल्प भी दोहराया है। किशोर भट्ट ने बाड़ाहाट नगर पालिका क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन (सार्वजानिक परिवहन), नगर पालिका की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद और गरीबों को देने, युवाओं और मातृशक्ति के लिए स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं पर काम करने का भरोसा दिया है। उन्होंने संकल्प पत्र में नगर क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की ड्रग्स फ्री देवभूमि की मुहिम को काशी नगरी में भी संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाने का भरोसा दिया है। यह दंभ वह ट्रिपल इंजन की सरकार के आह्वान के साथ भर रहे हैं।

भाजपा से पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शहर में घरों के ऊपर और आसपास अव्यवस्थित, बिजली के करंट लगने का खतरा बनी बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने, पेयजल समस्या का निदान करने तथा पॉकेट और मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना को धरातल पर उतारने का भरोसा भी संकल्प में दोहराया है। किशोर ने अतिक्रमण की जद में चल रहे रामलीला मैदान को जनता की राय से व्यवस्थित तरीके से खेल गतिविधियों के लिए विकसित करने और वर्षभर खेल के लिए खोलने का भरोसा दिया है। साथ ही पर्यटन आधारित योजनाओं के लिए आस्था पथ, रिवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाइडिंग, बोटिंग जैसी योजनाओं को भी जनता के समक्ष संकल्प पत्र के माध्यम से रखा है। इस मौके पर गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, खुशहाल नेगी, जयवीर सिंह चौहान, नागेंद्र चौहान, विजय सन्तरी, सुरेंद्र पंवार, विक्रम सिंह रावत, लोकेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र गंगाड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, चंद्रा नेगी, सविता भट्ट, मीरा देवी, गीता गैरोला, नगर अध्यक्ष राजीव बहुगुणा समेत अन्य मौजूद रहे।