कोविड काल में शानदार काम करने वाले अफसरों को ईनाम
देहरादून कोविडकाल में शानदार काम करने वाले राज्य पुलिस के आधा दर्जन एडिशनल एसपी (आईपीएस) समेत को मैडल देने की फाइल मंजूर हो गई है। पुलिस मुख्यालय से पूर्व में भेजे जा चुके प्रस्ताव को शासन व गृह विभाग से मंजूरी मिल गई है। आपको बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय स्तर से सीओ स्तर के अफसरों के ही नामों को मंजूर किया जाता है। इससे वरिष्ठ अधिकारियों के नामो पर शासन मुहर लगाता है। जानकारों की मानें तो दून जिले से 2अफसरों उधमसिंहनगर जिले से 1 व हरिदार जिले से 2 अफसरों को मैडल मिल सकता है। कोविडकाल में पुुलिस ने फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम किया है। जिसको जनता की सराहना मिलने के साथ साथ सरकार ने भी जमकर सराहा है। ये मैडल 15 अगस्त पर मिलने जा रहे है सूत्रों के मुताबिक कल तक पुलिस मुख्यालय स्तर से ये सूची विधिवत जारी हो जायेगी। पुलिस ने ही कोविडकाल में राशन बांटने से लेकर कोरनटिन समेत चोरी छिपे आने वालों को समय से दबोचकर एक बेहतर व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई है।