देहरादून कांवड मेले में आने वाले करोडों शिवभक्तों की सेवा भाव में जगह जगह मेला क्षेत्र में टेंट लगाए है। इस टेंट में श्रद्धालू बारिश धूप से बचने के साथ साथ कुछ पल आराम भी कर सकेंगें। सुरक्षित सुगम कांवड़ मेला बनाने की दिशा में हरिदार पुलिस कप्तान अजय सिंह के सभी प्रयास जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं कांवड मेंले की बैठक करने हरिदार पंहुचे थे लिहाजा प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पुलिस का प्रयास है कि सुरक्षित कांवड मेला संपन्न हो इस मेले में छह से अधिक राज्यों से शिवभक्त गंगाजल लेने आते है। इस बार सीसीटीवी कवरेज का दायरा भी बढाय़ा गया है और फोर्स को और बेहतर तरीके से ड्यूटी करने संदिग्धों पर निगाह रखने के लिये निर्देशित किया गया है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इस बात का पूरा प्रयास किया गया है कि सीमित संसाधनो में मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप कांवड मेले की सभी व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। प्रतिदिन मेला आयोजन की समीक्षा के साथ साथ रिव्यू भी किया जा रहा है।