कमल जोशी का निधन महकमे में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

जनपद देहरादून की एसओजी टीम में नियुक्त मुख्य आरक्षी कमल जोशी जी का ह्रदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिवंगत कमल जोशी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।

दिवंगत श्री कमल जोशी जी मूल रूप से ग्राम: डुगरा कोट, तहसील पाटी, जनपद चम्पावत के रहने वाले थे, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ रूड़की हरिद्वार में रह रहे थे।

दिव्यंगत श्री कमल जोशी जी वर्ष 2001 में आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, उन्होंने वर्ष 2022 में मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नती प्राप्त की थी, जो वर्तमान में 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में मुख्य आरक्षी की ट्रेनिंग कर रहे थे।