देहरादून जू से बड़ी खबर है..यहां सर्पेनटाइन हाऊस में पिछले दो सालों से रखा गया दस फीट लंबा किंग कोबरा कहीं गायब हो गया है..आखिर ये किंग कोबरा गया कहां..कोई बताने को तैयार नहीं ..जू की देखरेख कर रहे ऑफिसर ये बताने से बच रहे हैं..
पहले आपको दिखाते हैं देहरादून जू से गायब हुए उस किंग कोबरा का फाइल वीडियो..देहरादून जू में किंग कोबरा का ये वीडियो जनवरी 2020 का है..इसे लोगों के देखने के लिए यहां अभी तक इनक्लोजर में रखा गया था..यही किंग कोबरा अचानक गायब हो गया है.
दरअसल, इसमें बड़ा झोल है,
दरअसल, जू में किसी भी जानवर को बिना चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन या बिना सेंट्रल जू अथॉरिटी की परिमिशन के नहीं रख सकते..खासकर रेस्क्यू कर लाए गए जानवर को बिना मेडिकल चेकअप और परमिशन के नहीं रखा जा सकता…लेकिन, देहरादून के इस जू में इस कोबरा के कोई भी कागज मौजूद नहीं है..कि इसे कहां से लाया गया था..दरअसल, रेस्क्यू कर लाए गए इस किंग कोबरा को चुपचाप जू में रख दिया गया था..
इस बीच पंकज पोखरियाल नाम के एक वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने आरटीआई में इसकी जानकारी मांगी तो जू प्रशासन ने अपनी गर्दन बचाने के लिए जू से किंग कोबरा को ही गायब कर दिया।
पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि इस किंग कोबरा को जू कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश के इंदौर जू में भेज दिया..जो कि पूरी तरह से नियमों के विपरीत है..ये रहा इंदौर जू का वीडियो ..जिसमें ये किंग कोबरा घूम रहा है.
उत्तराखड के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी..वन मंत्री के मुताबिक मामले की जांच की जाएगी