
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर पुलिस को भारत के अलग-अलग राज्यों में गैंग बनाकर ठगी करने वाले लोगों को देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र भूमि से नेस्तनाबूद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाजपुर द्वारा भी आदेशित किया गया था l उच्चाधिकारियों के दिए आदेशों के अनुपालन में पुनः ठण्डा नाला गूलरभोज में अन्य राज्यों के वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुनः दविश की गयी तो ठण्डा नाला गूलरभोज स्थित वांछित अभियुक्तों के घरों पर केवल छोटी बच्चे व बूढे बुजुर्ग एवं महिलाएं ही मौजूद मिली। सभी पुरुष वर्ग अपने घरों से बाहर भागे हुए है। दविश के दौरान ही आज दिनांक 21.4.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ठगी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य पीपल पड़ाव रेंज के जंगलों में छुपे हुए हैं क्योंकि इस गैंग के सदस्यों के मुखबिर चारों ओर सक्रिय हैं जिसके चलते थाना गदरपुर पुलिस द्वारा भेष बदलकर पीपल पड़ाव रेंज में सघन अभियान चलाया गया अभियान के दौरान इब्राहिम उर्फ कलुआ पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर जो जिला रेवाड़ी हरियाणा से ₹5000 का इनामी ठग है को गिरफ्तार किया गया तथा इसके अन्य दो साथी अनवर पुत्र लियाकत 2 मुजाहिर पुत्र गुलाम पता उपरोक्त को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों में ऑल इंडिया क्राइम ग्रुप के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। अन्य वांछितों की तलाश हेतु सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- इब्राहिम उर्फ कलुआ पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर (ईनामी अपराध)
पूछताछ हेतु हिरासत में लिये गये संदिग्धों का विवरण
2-अनवर पुत्र लियाकत निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर
3- मुजाहिर पुत्र गुलाम निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर