ITBP अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से की शिष्टाचार भेंट, सीमा सुरक्षा और समन्वय पर हुई चर्चा
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक का नेतृत्व आईटीबीपी के आईजी उत्तरी फ्रंटियर संजय गुंज्याल ने किया।
बैठक के दौरान उत्तराखंड में आईटीबीपी के व्यवस्थापन, सीमा सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों और समसामयिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आपसी सहयोग और समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया।
डीजीपी दीपम सेठ ने आपदा प्रबंधन और सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में आईटीबीपी की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने राज्य में विभिन्न संकटों के दौरान जिस तत्परता और समर्पण के साथ कार्य किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों बल भविष्य में भी इसी तरह आपसी सहयोग और तालमेल से कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक मन्नू महाराज, सुरेश यादव, संजीव झुंजा, पी.के. श्रीवास्तव और सेनानायक पियूष पुष्कर भी उपस्थित रहे।
यह बैठक राज्य और सीमा सुरक्षा के लिए आईटीबीपी और उत्तराखंड पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।