
सेनानायक आई आर बी द्वितीय श्रीमती श्वेता चौबे की पहल पर पुलिस कर्मियों हेतु मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन
विशेषज्ञों द्वारा पुलिस कर्मियों को जीवन में तनावमुक्त रहने हेतु दिए आवश्यक सुझाव
आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को श्रीमती श्वेता चौबे (IPS), सेनानायक, आईआरबी द्वितीय, देहरादून के निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय में एक चिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से पधारी डॉ. हिमाशी शर्मा (काउंसलर, साइकोलॉजी) द्वारा पुलिस कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, एवं सकारात्मक सोच के महत्व पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

वर्दीधारी कर्मियों को ड्यूटी की प्रकृति के कारण अनेक मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे– लंबी ड्यूटी अवधि एवं पारिवारिक जीवन में असंतुलन, अत्यधिक तनावपूर्ण एवं अप्रत्याशित कार्य वातावरण, सीमित विश्राम व अवकाश, मौसमीय प्रतिकूलता, इत्यादि।
डॉ. शर्मा द्वारा विशेष रूप से इस बात पर प्रकाश डाला गया कि चिंता, अवसाद, मादक द्रव्यों का सेवन एवं मानसिक थकान पुलिस कर्मियों के बीच एक चिंताजनक प्रवृत्ति बनते जा रहे हैं, जिनके लिए निवारक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं।

सेनानायक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को अपने जीवन में सुधार लाने हेतु खेल कूद/ध्यान/योग व सकारात्मक दृष्टिकोण रखने एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए टीम द्वारा बताये गये सुझावों का लगातार प्रयास करने के निर्देश दिये गये
इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेनानायक महोदया द्वारा वाहिनी स्तर पर एक मानसिक स्वास्थ्य समिति गठित करने की घोषणा की गई। इस समिति का नेतृत्व सहायक सेनानायक द्वारा किया जाएगा तथा पाक्षिक रिपोर्टिंग प्रणाली के अंतर्गत नियमित मूल्यांकन किया जाएगा।
सेनानायक महोदय द्वारा डॉ. हिमाशी शर्मा को सम्मानस्वरूप मोमेंटो भेंट किया गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी शिविरों के आयोजन की बात कही गई। कार्यक्रम में डॉ. पूर्णिमा गर्ग (सहायक सेनानायक), श्री सिद्धार्थ कुकरेती (शिविरपाल) सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
