देहरादून उत्तराखंड में एक बडी बहुप्रतिक्षित आईपीएस एडिशनल एसपी की तबादला सूची जारी होने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्रदेश में करीब आधा दर्जन ुपुलिस कप्तानों समेत सीओ एडिशनल एसपी स्तर के अफसरो में बडे फेरबदल की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो कुमाऊँ के एक बडे दो छोटे जिलों के साथ साथ गढवाल मंडल के दो सबसे अहम जिलो के साथ साथ पहाड के दो जिलो में भी फेरबदल हो सकता है। एसटीएफ में तैनात एक अधिकारी को गढवाल मंडल के एक बडे जिले की कमान सौंपी जा सकती है ज्बकि गढवाल में तैनात ये अफसर एक महत्तवपूर्ण विंग में आ सकते है। ज्बकि हरिदार में तैनात एक अधिकारी को पहाड के एक जिले की कमान मिलना तय माना जा रहा है। दरअसल विधानसभा चुनाव करा चुके अफसरों को हटाया जाना है ज्बकि कुछ जिलो में सरकार कामकाज और बेहतर करने के साथ साथ जनहित को देखते हुये ये अहम निर्णय लेने जा रही है। ज्बकि पीपीएस से् आईपीएस में प्रमोट हुए अफसर बीते छह माह से उसी तैनाती स्थल पर है और इतना लंबा अर्सा प्रमोशन के बाद भी एक ही सीट पर होने के चलते सरकार अब बडे फेरबदल करने जा रही है। कुमाऊं के इस बडे जिले के लिये सबसे ज्यादा ताकत लगाई जा रही है पहले से तैनाती पर एक कप्तान इस जिले में आने ची चाहत रखते है। बीते दिनों पहाड में तैनात एक साहब की दावत खासा सुर्खियो में है।
दरअसल 6 माह पहले 3 पीपीएस अफसर आईपीएस रैंक में प्रमोट हो चुके है सचिवालय से लेकर सत्ता के गलियारो में इस बात की चर्चायें प्रबल रही है कि प्रमोशन के बावजूद एक अधिकारी अपनी तैनाती से खुद को न हटाने व दीपावली के बाद फैसला लेने का अनुरोध कर चुके थे। इसी प्रकार सीओ से एडिशनल में प्रमोट हुए अफसर भी अपने प्रमोशन के साथ ही नई तैैनाती की लंबे अर्से से राह देख रहे है। जानकारों की मानें तो एसपी देहात देहरादून एसपी देहात हरिदार को लेकर सबसे ज्यादा दांवपेंच आजमाये जा रहे है। पहले मानसून सीजन फिर टनल रेसक्यू फिर इनवेस्टर समिट जैसे मसलों के बाद अब विभाग को नये डीजीपी भी मिल चुके है। जानकारों की माने तो अब जल्द ही सरकार तबादला सूची पर मुहर लगाने जा रही हैा।