देहरादून कल आईपीएस अफसरों के हुए तबादले में जिले से हटाए गए एक आईपीएस अपनी नवीन तैनाती में परिवर्तन चाहते है लिहाजा पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग में सुबह से हलचल मची हुई और हाई लेवल के संकेत का इंतजार किया जा रहा है।इसकी बड़ी एक वजह ये भी चर्चाओं में है कि साहब जिस स्थान पर तैनाती चाहते है उस पद पर आने वाले अफसर भी फिलहाल ज्वाइन नहीं कर सके है। या यूं कहे उन्हें फिलहाल ज्वाइन नहीं करने को कहा गया है

