डिफेंस कॉलोनी में जमीनों का फर्जीवाड़ा रिटायर्ड अफसरों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज जांच शुरू

ख़बर शेयर करें

देहरादून आर्मी अफसरों की सबसे बड़ी रिहाइश डिफेंस कॉलोनी में अवैध रूप से जमीन बेचे जाने का सनसनी खेज मामला दर्ज हुआ है

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है जमीन बेचने का ये फर्जीवाड़ा 

19-05-22 से 06-09-12-24 अंत तक किया गया है

24 अन्त तक किया गया है।यह मुकदमा 

रमेश प्रसाद कर्नल सेवानिवृत्त पुत्र स्व जगन्नाथ प्रसाद नि० डी 104 सेक्टर 4 डिफेन्स कालोनी नेहरू कालोनी दे०दून ने 

1- आर०एस० कली कर्नल सेवानिवृत्त नि० प्रशासक द सैनिक सहकारी आवास समिति लि० डिफेन्स कालोनी नेहरू कालोनी दे०दून। 2- वीरभान सिंह नि० उपरोक्त। 3- एस०एम० गुसाई कर्नल सेवानिवृत्त 4- आर०एस० पैन्यूली कर्नल सेवानिवृत्त 5-टी०पी कुंडालीया पूर्व कैप्टन 6- एस0एल पैन्यूली कर्नल सेवानिवृत्त 7- एस०एस० रावत कमांडेंट सेवानिवृत्त ४- ए०एस० कंडारी लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त 9- पी०एस० राणा लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त 10-वी०के० नौटियाल पीओएमए सेवानिवृत्त 11- सी०पी० सती लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त 12- जी०एस० बिष्ट लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त 13- एस०एस० बिष्ट स्क्वाडून लीडर सेवानिवृत्त 14-ए०एस० बिष्ट लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त 15- एसपी०एस० नेगी लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त 16- एम०एस० नेगी मेजर सेवानिवृत्त। के खिलाफ दर्ज कराया है आरोप है कि

अभि०गणों द्वारा घोखाधड़ी कर षड्‌यन्त्र रचकर कूटरचित दस्तावेज तैयार डिफेन्स कालोनी की खुली भूमि का अवैध विक्रय किया गया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।