देहरादून हाई कोर्ट के आदेशों पर राजधानी में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान से शहर के हित में व व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये एक सुखद तश्वीर भी दिखी है।जिला प्रसाशन के साथ आज हुई धार्मिक स्थलों के रूप में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अहम बैठक हुई।बैठक में अलग अलग धर्मो व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की सहमति दे दी है।बुधवार तक का अल्टीमेटम जिला प्रशासन ने दिया है। जानकारी के मुताबिक 2 गुरुद्वारे,1 मस्जिद करीब एक दर्जन अलग अलग मंदिरों के रूप में अतिक्रमण चिन्हित किया गया है।जबकि अलग अलग स्थानों पर बनी मजारों की ओर से कोई प्रतिनिधि अथवा पुजारी नही आया।जिला प्रसाशन की बैठक में कई प्रतिनिधियों ने अभी आए अतिक्रमण स्वयं ही हटाने की बात कही है।जबकि कुछ स्थानों पर तो अतिक्रमण हटाने का काम शुरू भी हो गया है।