
दून अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश, अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश
देहरादून। नगर निगम देहरादून की नगर आयुक्त महोदया ने दून चिकित्सालय प्रशासन के साथ अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर बैठक की। बैठक में दून चिकित्सालय की प्राचार्य श्रीमती गीता जैन और डिप्टी एमएस श्री बिष्ट उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त महोदया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों और आपातकालीन सेवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए शीघ्र ही सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल का चयन कर प्रभावी व्यवस्था लागू करने को कहा गया।
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने अस्पताल के आसपास के सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात और पैदल आवाजाही बाधित होती है, जिससे आमजन और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि पार्किंग व्यवस्था सुधार और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी, ताकि दून चिकित्सालय आने-जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

