देहरादून सिडकुल में हुए घोटालों की जांच के आदेश शासन के दिये जाने के बाद जहाँ बैठक तक नही हुई थी।आईजी गढवाल के पद अभिनव कुमार की तैनाती के साथ ही हुई सख्ती व रूख का ही ये असर था कि 100 जांच फाइलें जांच कर तैयार हो गई है। 15 नवंबर तक इन फाइलों के प्रकरण में निर्णय शासन को लेना होगा कि इनमें मुकदमा होना या फिर कोई अन्य कार्रवाई। आज रेंज कार्यालय में आईजी अभिनव कुमार ने एक बार फिर से जांच की प्रगति की समीक्षा की है। वित्त विभाग के एक्सपर्ट से भी पुलिस ने मदद ली है।
अनियमितताएं निकली थीं : आईजी के अनुसार समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2012 से 2017 के बीच सिडकुल द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में निर्माण कार्य कराए गए थे। जिसमें मानकों के विपरीत यूपी राजकीय निर्माण निगम को ठेके दिए गए थे।
उक्त निर्माण कार्यों का ऑडिट कराये जाने पर अनियमितताएं व सरकारी धन के दुरुपयोग, वेतन निर्धारण व विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधित अनियमितता करने के तथ्य सामने आए थे। इस पर शासन स्तर से फरवरी वर्ष 2019 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। सूत्रों के मुताबिक यह घपला करीब पांच सौ करोड़ का है।
सैकड़ों निर्माण कार्यों की हो रही जांच
पुलिस अफसरों के अनुसार जनपद ऊधमसिंहनगर में 129, हरिद्वार में 32, देहरादून 162, पौड़ी गढ़वाल में 12 निर्माण कार्यों की जांच एसआईटी कर रही है।