उद्योगपति सुधीर विंडलस को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

ख़बर शेयर करें

देहरादून के प्रसिद्ध बिल्डर और उद्योगपति सुधीर विंडलस को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले के मामले में करीब 22 महीने से जेल में बंद सुधीर विंडलस को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि, रिलीज ऑर्डर देहरादून जेल नहीं पहुंच सका.रिलीज ऑर्डर अभी देहरादून जेल नहीं पहुंचने से मंगलवार रात भी उन्हें जेल में ही गुजारनी पड़ी

मामला उत्तराखंड के जोहरी गांव की जमीन से जुड़ा है, जहां शिकायतकर्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि उनकी मां और दिवंगत भाई के नाम वाली जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए किसी और के नाम ट्रांसफर करा दिया गया. इसमें सुधीर विंडलस और उनके सहयोगियों का नाम सामने आया.शुरुआत में मामला राजपुर थाने में दर्ज हुआ, लेकिन जनवरी 2023 में सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली। दिसंबर 2023 में विंडलस को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया, जहां स्पेशल कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

22 महीने से जेल में बंद है सुधीर विंडलस
इस दौरान हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका तीन बार खारिज कर दी, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने जमानत देते हुए राहत प्रदान की. सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और ट्रायल आगे बढ़ेगा। वहीं, ईडी ने भी जांच के तहत करीब ढाई करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज की है. दोनों एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं