राजधानी दून में अवैध रूप से तैयार की जा रही देशी शराब पकड़ी गई

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी देहरादून में जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह के निर्देशों पर एक और बड़ी कामयाबी आबकारी विभाग को मिली है राजधानी दून में तैयार की जा रही नकली शराब के धंधे का आबकारी विभाग की टीम ने खुलासा किया है  प्रर्वतन दल देहरादून, क्षे द्वारा एक मकान में छापा मारकर 44 पेटी देशी शराब, 1200 ढक्कन देशी शराब के एवं नकली होलोग्राम (3437) बरामद किये है, अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकद‌मा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है टीम मे आबकारी निरीक्षक विजेन्द्र भण्डारी उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, उमराव सिहं राना उपस्थित रहे।

अभियुक्त का नाम – विकास कर्णवाल है जो की सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया की लगातार टीमों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इस क्रम में कार्रवाई की जा रही है