स्लग- यूक्रेन से भारतीयों को लेकर लौट रहे हवाई जहाज़ में दिखी स्वदेश लौटने की खुशी, CM पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पोस्ट कर दी बधाई
एंकर- युद्धक चुनौती के बीच बुरी तरह फंसे यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या भारत सरकार के लिए एक बड़ा चैलेंज बनी हुई है हालांकि यूक्रेन की सीमाओं से सटे अन्य पड़ोसी देशों की मदद से भारतीय छात्र-छात्राओं को विशेष विमान के जरिए एअरलिफ्ट करना शुरू किया जा चुका है और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसकी एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए सार्वजनिक की गई है जिसमें भारत सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूक्रेन से छात्र-छात्राओं को लेकर भारत लौट रहे विशेष विमान के अंदर संबोधित कर रहे हैं और उन्हें स्वदेश लौटने के असमंजस और मानसिक तनाव को दूर करने की कोशिश करते हुए अपने देश वापस आने की बधाई भी दे रहे हैं दरअसल युद्ध के चौथे दिन भी रूस द्वारा यूक्रेन पर जबरदस्त हमला जारी है मगर युद्ध की शुरुआत होते ही भारत में फंसे अनगिनत छात्र-छात्राओं के फंसे होने की गुहार लगाती हुई वीडियो सामने आने लगी जिसमें भारत सरकार द्वारा जिम्मेदारी से विशेष विमान द्वारा उन्हें एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है