
देहरादून में हरित पखवाड़े का समापन, मेयर सौरभ थपलियाल ने किया वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन
देहरादून,
हरित वातावरण को बढ़ावा देने और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से आयोजित हरित पखवाड़े का आज समापन हुआ। इस अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने हर्रावाला नगर निगम जोनल कार्यालय में नगर निगम द्वारा निर्मित पहले वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त नमामी बंसल, जोनल अधिकारी गौरव भसीन, क्षेत्रीय पार्षद और अन्य निगम कर्मी भी उपस्थित रहे।

वर्टिकल गार्डन के उद्घाटन के बाद मेयर व नगर आयुक्त ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया। मेयर थपलियाल ने बताया कि 420 वर्ग फुट क्षेत्र में तैयार किए गए इस वर्टिकल गार्डन में 1400 से अधिक डस्ट-एब्सॉर्बिंग और एयर प्यूरिफाइंग पौधे लगाए गए हैं, जो सीमित स्थान में भी हरियाली को बढ़ावा देंगे।
नगर निगम द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर शुरू किए गए एक लाख पौधरोपण अभियान का भी आज समापन हुआ। 16 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान के तहत कोल्हू खान, डांडा लखौंड, करगी, आरकेडिया, मोथरोवाला, आईटी पार्क, बड़ोवाला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से पौधारोपण किया गया। सभी पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में शहरवासियों को स्वच्छ वायु और बेहतर पर्यावरण का लाभ मिल सके।
नगर निगम की इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।