विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी टिहरी ने फोर्स को किया ब्रीफ

ख़बर शेयर करें
नवनीत सिंह एसएसपी टिहरी

देहरादून विधानसभा चुनाव को लेकर एस0एस0पी0 टिहरी नवनीत सिंह ने द केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों सहित स्थानीय पुलिस को किया गया ब्रीफ। दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
          उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को शांति व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल* द्वारा जिले को प्राप्त *केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (बी0एस0एफ0) की कंपनी सहित स्थानीय पुलिस जवानों को गंगा रिजॉर्ट, मुनी की रेती में ब्रीफ करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।


           ब्रीफिंग में एस0एस0पी0 टिहरी द्वारा चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्थानीय जनता के साथ मृदुभाषी व्यवहार का पालन करने, जवानों को कोविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवाने के साथ-साथ प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के संबंध में निर्देशित करते हुए अपने संबोधन में बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु टिहरी पुलिस पूर्ण रूप से तैयार है। जनपद पुलिस द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0, 110 G, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही लगातार प्रचलित है। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ सहित अवैध नगदी परिवहन पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है, साथ ही जनपद पुलिस द्वारा लगभग 75% शस्त्रों को जमा करवाया जा चुका है तथा आगामी 04 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही प्रगति पर है। इसके पश्चात भी यदि कोई शस्त्र जमा नहीं करता है तो उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।