राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए 3 नवंबर को देहरादून के 20 स्कूलों में अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए 3 नवंबर को देहरादून के 20 स्कूलों में अवकाश घोषित

देहरादून, 1 नवंबर।
राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित देहरादून आगमन एवं वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र शहर के कुछ क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण इन मार्गों से जुड़े कुल 20 स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

अवकाश घोषित स्कूलों की सूची:

  1. ग्रेस एकेडमी, कैन्ट रोड
  2. समरविल स्कूल, निंबाविहार रोड
  3. कैम्ब्रिज स्कूल, कैन्ट रोड
  4. हेरिटेज स्कूल, एक्ज़ीबिशन चौक
  5. स्कॉलर्स होम, राजपुर रोड
  6. कॉन्वेंट स्कूल, राजपुर रोड
  7. दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजपुर रोड
  8. सेंट जोसेफ स्कूल, राजपुर रोड
  9. ओल्ड टाउन स्कूल, कान्विन रोड
  10. विवेकानंद स्कूल, जोगीवाला
  11. ब्राइटलैंड्स स्कूल, वर्जन रोड
  12. मानव भारती स्कूल, नेहरू कॉलोनी
  13. हिलग्रेस स्कूल, ईसी रोड
  14. एशियन एकेडमी स्कूल, नियर कनरगुं चौक
  15. मानस स्कूल, ईसी रोड
  16. जनलक्ष मॉडल स्कूल, राजपुर रोड
  17. दून इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मी रोड
  18. फ्लोरल स्कूल, नेहरू कॉलोनी
  19. सेरेवुड स्कूल, नेहरू कॉलोनी तिराहा
  20. डीपीएस स्कूल, डिफेंस कॉलोनी

आदेश में कहा गया है कि अन्य सभी विद्यालय यथावत संचालित रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है ताकि वीवीआईपी भ्रमण के दौरान सुरक्षा, यातायात और भीड़-प्रबंधन में कोई बाधा न आए।