देहरादून उत्तराखंड राज्य कैडर के वर्ष 2005 बैच के आईपीएस नीलेश आनंद भरणें महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उत्तराखंड वापस लौट आये है। भऱणें राज्य पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग देते हुये अवकाश पर चले गये है। भरणें फिलहाल नागपुर में एडिशनल कमिश्नर पुलिस क्राइम के पद पर थे। भरणें को नागपुर में फ्राय़र ब्रांड अफसर भी कहा जाता रहा है। कई महत्तवपूर्ण पोस्टिंग पर वो महाराष्ट्र में रहे। उत्तराखंड़ में वो दो बार एसएसपी य़ूएसनगर रह चुके है। अक्टूबर 2014 में उन्हे सरकार ने दून से यूएसनगर ज्वाइन करने के लिये हैलीकॉप्टर से भेजा था। भरणें दून में ट्रैफिक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है।
वर्ष 2018 में आईपीएस नीलेश आनंद भरणें ने नागपुर में तैनाती के दौरान जुलाई 2018 में पीपला क्षेत्र में आई बाढ में आदर्श विघालय के 600 बच्चों के साथ ही पचास स्कूल स्टाफ के बच्चों को बचाने का बडा आपरेशन चलाया था। भरणें हंसमुख व्यवहार के साथ ही सामाजिक तानेबाने पर खास चिंतित रहते है। भरणें दो पुस्तकें भी लिख चुके है और अक्सर समस्याओं पर फोकस करते हुये लोगों से संवाद करते हुये उन्हे मना भी लेते है।