देहरादून हरिदार में हुई अभी तक की सबसे बडी ज्वैलर्स शोरूम में डकैती की घटना को पुलिस ने बेहद संजीदगी से लिया है। डीआईजी गढवाल नीरू गर्ग हरिदार पंहुच चुकीं है और खुद ही खुलासों के लिये बनी अलग अलग टीमों व अफसरों के साथ समीक्षा शुरू कर दी है। डीआईजी गढवाल घटना स्थल ज्वैलर्स शोरूम भी पंहुची। डीआईजी नीरू गर्ग ने टीमों को निर्देश देते हुये जल्द से जल्द घटना वर्क आउट करने के निर्देश दिये है।
डीआईजी गढवाल ने कहा है कि शहर से लेकर हर उस अंतिम कैमरे के सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर एक चेन बनाये जिसमें बदमाशों का पूरा मूवमेंट आ सके। डीआईजी ने कहा है कि टीमें पडोसी राज्य व दिल्ली में पुराने बदमाशों व इस तरह की वारदातों में शामिल रहे ड़कैतों की लिस्ट तैयार करते हुये कौन से बदमाश जेल में अथवा बेल पर है ये भी जानकारी जुटायें डीआईजी फिलहाल हरिदार में ही कैंप करेगी। डीआईजी ने व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि वो पुलिस का सहयोग करे जल्द से जल्द घटना का खुलासा होगा।