देहरादून हाड़ गलाने वाली ठंड के बावजूद यहां आने वाले सैलानियों का जुनून भी कम नहीं है। कोरोना गाइडलाइन में राहत मिलने के बाद प्रकृति का लुत्फ उठाने के शौकीन पर्यटक मालरोड सहित कंपनी गार्डन, मसूरी झील, भट्टाफॉल, रोपवे, गनहिल आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इन दिनों मसूरी में मौसम काफी खुशनुमा है, लेकिन रात में पड़ने वाला पाला सैलानियों की मस्ती में खलल डाल रहा है। पाले की वजह से मसूरी के कंपनी गार्डन की झील पूरी तरह से जम चुकी है। इससे यहां बोटिंग आदि का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों को मायूस होना पड़ रहा है।
झील के संचालक पाला हटाने के बाद बोटिंग शुरू तो करा देते हैं, लेकिन भीषण ठंड की वजह से पर्यटक दिलचस्पी कम ले रहे हैं। कंपनी गार्डन के झील संचालक सुरेंद्र सिंह राणा के अनुसार झील के जमने से सुबह के समय झील में बोट संचालन नहीं हो पाता है।
ऐसे में सुबह पहुंचने वाले पर्यटक बोटिंग की सुविधा का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। थोड़ी धूप निकलने पर पहले झील के जमे हुए पाले को पतवार और डंडे से हटाया जाता है। इसके बाद झील में बोटिंग की शुरूआत हो पाती है। उधर, बुरांशखंडा के निकट तुरतुरिया के पास मुख्य मार्ग पर बर्फ की तरह पाला पड़ रहा है। इससे सुबह इधर से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है।
वहीं, गुरुवार को प्रदेशभर में मौसम में ठंडक बनी रही। कई क्षेत्रों में सुबह की शुरुआत मैदान से लेकर पहाड़ में भी कोहरे के साथ हुई। कोहरा छाने और शीतलहर चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वहीं, दोपहर को हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।