देहरादून। प्रदेश में खेल गतिविधियां शुरू किए जाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी गई है। खेल सचिव बृजेश कुमार संत के मुताबिक फिलहाल 11 खेलों को अनुमति दी गई है। हर जिले में जिलाधिकारी इसके लिए टास्क फोर्स गठित करेंगे। जो यह तय करेगी कि खेल गतिविधियों को कब से शुरू किया जाना है। टास्क फोर्स खेलों की संख्या को घटा एवं बढ़ा सकेगी।
खेल सचिव के मुताबिक खेल गतिविधियों को शुरू किए जाने के लिए जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में टास्क फोर्स गठित करेंगे। जिसमें जिला खेल अधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा। टास्क फोर्स अपने जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों को
शासन ने 11 खेलों को दी अनुमति, हर जिले में डीएम गठित करेंगे टास्क फोर्स
खिलाड़ियों की लेनी होगी सहमति
टास्क फोर्स खेलों में प्रतिभाग को लेकर खिलाड़ियों की सहमति लेगी इसके अलावा खेल केंद्रों में सभी एथलीटों और कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप का उपयोग अनिवार्य होगा।
प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर होगा अनिवार्य
खेल केंद्रों के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखाना होगा वहीं खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।
देखते हुए खेलों को किया शुरू जाना है या नहीं। इसे कब से शुरू किया जाए 11 में से कितनी खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएं इस पर जिलाधिकारी को प्रस्ताव देगी। जिसके आधार पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे। खेल सचिव ने बताया कि फिलहाल जिन 11 खेलों की
अनुमति दी गई है, उनमें एथलेटिक्स, हॉकी, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, तलवारबाजी, शूटिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस शामिल हैं। बच्चों और बुजुर्गों को खेलों में शामिल नहीं किया जा सकेगा। फिलहाल युवा ही खेल स प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे।