देहरादून राजधानी में यूं तो आम जन का चालान काटने के लिये काली वर्दी सीपीयू से लेकर ट्रैफिक पुलिस का लंबा चौडा अमला मौजूद है। लेकिन नियमों के प्रति जागरूक करने औचक ढंग से चेकिंग कर सख्ती बरतने के बजाए सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। राजधानी के कप्तान रविवार सुबह औचक तरीके से नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक व्यस्त गली में अपने सरकारी वाहन से उतरकर स्वयं लोगो को नियमों की जानकारी देने के लिये मजबूर हो उठे। दरअसल कप्तान जब सरकारी कार से सफर कर रहे थे उस समय में बडी संख्या में उन्हे नाबालिग बिना डीएल व ट्रिपल राइडिंग करते हुये महिलायें युवक विशेष तौर पर नाबालिग वाहन चलाते मिले ये देख कप्तान बेहद खफा हो गये। कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने सभी के वाहनों को रूकवा कर यातायात पुलिस को कार्रवाई के लिये निर्देश जारी किये गये। कप्तान को सडक पर देख कई लोग तो अपने अपने वाहन लेकर ही फरार हो गये। एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने बताया कि हादसा गली हो या सडक कहीं भी हो सकता है लोग नियमों का पालन करें यही अपेक्षा की जाती है।