देहरादून राष्ट्रीय शिका नीति की शुरुवात करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड होने जा रहा है। नई नीति लागू उसी विधानसभा यानि सहसपुर से होने जा रही है जिस विधानसभा से कभी चुनावो में कांग्रेस पार्टी के नेता ने मुस्लिम युनिवर्सिटी बनाने की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एजुकेशन मिनिस्टर धन सिंह रावत ने एजुकेशन डिपार्टमेंट की बाल वाटिका योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत राज्य मे संचालित करीब 5 हजार आंगनवाडी में बच्चों की प्री नर्सरी की एजुकेशन दी जायेगी। साथ ही बच्चों को नई एजुकेशन पालिसी के तहत कैरियर ओरियेंटड पढाई के बारे ेमें भी बताया जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों के लिये बाल वाटिका पुस्तिका का भी विमोचन किया है। मुख्यमंत्री ने इस योजना को शत प्रतिशत लागू कराने केलिये निर्देश दिये है वहीं मुस्लिम युनवर्सिटी के मसले पर कहा है कि जो लोग साठ सालों से तुष्टिकरण की राजनिति कर रहे है उनके लिये ये सबक है । वहीं एजुकेशन मिनिस्टर के मुताबिक अब राज्य के खंड अधिकारियों को भी अन्य विभाग की तरह वाहन मिलेगा मु्ख्यमंत्री जी ने इसकी मंजूरी दी है