रुड़की (उत्तराखंड):हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. मंगलौर के लहबोली गांव में एक ईंट भट्टे की दीवार गिरने से कई मजदूर और मवेशी मलबे के नीचे दब गए. हादसा होते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. जानकारी मिली है कि इस हादसे में कई मवेशी और मजदूर हताहत हो गए हैं. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं जिला अधिकारी धीराज सिंह ने मेजेस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए है जबकि सीएम धामी ने मृतक परिवार को 2 लाख रुपए आर्थिक मुआवजा देने का एलान किया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में मंगलवार की सुबह एक ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई. बताया गया है कि इस हादसे में 6 मजदूरों और कई मवेशिओं की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई है. हादसा होते ही चीख पुकार मचने लगी. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.