राजधानी में एसओजी ने पकड़ी 4 लाख रुपए कीमत की ड्रग्स।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में बिजनोर उतर प्रदेश का स्मैक तस्कर करीब 4 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ है।सीधे एसओजी टीम ने सूचना के बाद तस्कर अरेस्ट किया है

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार जनपद देहरादून में नशे  के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी/नोडल अधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरिक्षक एसओजी महोदय के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा कल दिनांक 19/4/ 2021 को यमुना कॉलोनी से समय 20:25 बजे एक अभियुक्त को 55.20 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में चौकी बिंदाल कोतवाली कैंट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
 नाम पता अभियुक्त गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी टांडा माई दास थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष 
 * *बरामद माल ** 1- 55.20 ग्राम अवैध स्मैक2- Apache मोटर साइकिल    No. UP 20 BB 6858
नोट- बरामदा स्मैक की कीमत लगभग ₹400000 है
 *पुलिस टीम*1- श्री ऐश्वर्या पाल प्रभारी निरीक्षक एसओजी देहरादून2-एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून3-का0 ललित एसओजी देहरादून 4-का0 अमित एसओजी देहरादून l5-का0 देवेंद्र एसओजी देहरादून l6-का 0 किरण कुमार एसओजी देहरादून l7-का 0 विपिन राणा एसओजी देहरादून l