देहरादून कोविड काल व अफसरो की बात मानते हुए अभी तक रविवार को बाजार बंद कर रहे व्यपारियो ने दो टूक कहा दिया है कि बाजार हर हाल में अब त्योहारों तक हर रविवार खुलेंगें।व्यापारी नेता सिदार्थ अग्रवाल ने कहा उत्पीड़न की सीमा पार हो चुकी है।कोविड काल मे धंधा खत्म होने के बावजूद व्यपारियो ने सहयोग किया।प्रसाशन ने अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न जबकि mddda में सीलिग शुरू कर बता दिया कि उन्हें व्यपारियो से कोई वास्ता नही है।अब व्यापारी भी फुल विरोध से लेकर मुकदमे को तैयार है बाज़ार खुलेंगें।
राजधानी में खुलेंगें बाजार,बोले व्यापारी बहुत हुआ उत्पीड़न अब नही।
One thought on “राजधानी में खुलेंगें बाजार,बोले व्यापारी बहुत हुआ उत्पीड़न अब नही।”
Comments are closed.
Sure,all traders should unite and flight for the right.