एंकर – देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से बने चैंबर को हटाने गई लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ एक कंपनी के ठेकेदार समेत कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर करीब दस लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता अमित कुमार वर्मा ने तहरीर में बताया कि मंगलवार को हरिद्वार बाईपास पर आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था।आरोप है कि ब्राह्मणवाला चौक के निकट एक कंपनी ने चेंबर बनाया था, जिसको विभाग की टीम ने हटा दिया। इस दौरान कंपनी के ठेकेदार और अन्य कर्मचारियों ने टीम के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर टीम के साथ मारपीट और गाली गलौच की गई। जिसके बाद आरोपी ठेकेदार समेत करीब दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही देर शाम को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को कई लोग दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एई से मारपीट का है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।