देहरादून राजधानी दून में आज शाम 7 बजे से लगने वाले कर्फ़्यू को हल्के में न लेना ही बेहतर होगा।शाम 5 बजे बाजार बंद होते ही फोर्स इलाकेवार बैरियर पर मुस्तेदी के साथ ड्यूटी पर तैनात हो जाएगी। बेवजह घरों से निकलने वाले लोगो के साथ पूरी सख्ती बरती जाएगी।राजधानी समेत राज्य मे कोविड संक्रमण के केस बढ़ रहे है।इंतज़ाम सीमित पड़ रहे है जबकि ऑक्सीजन कि कमी से भी जनता परेशान है।सिर्फ आपात स्थिति में वाजिब कारणों से निकले लोगो को ही पुलिस रियायत देगी।
डीआईजी कानून व्यबस्था व प्रवक्ता नीलेश आंनद के मुताबिक सख्ती से पुलिस पेश आएगी।इसके साथ ही अकेले रह रहे एकाकी बुजर्ग लोगो की यथा सम्भव मदद भी की जाएगी। डीआईजी कानून व्यवस्था के मुताबिक लोगो के सहयोग के साथ ही कोविड पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।