देहरादून: वॉल्वो कार के लिए 0001 नंबर की रिकॉर्ड तोड़ बोली, 13.77 लाख में बिका VIP नंबर
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर वीआईपी नंबर को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। हाल ही में हुए ऑनलाइन ऑक्शन में ‘0001’ नंबर की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी, जो 13 लाख 77 हजार रुपये में जीटीएम बिल्डर एंड प्रमोटर्स ने हासिल किया है। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे महंगी बोली गई वीआईपी नंबर प्लेट है।
इस खास नंबर को वॉल्वो कार के लिए खरीदा गया है। न सिर्फ ‘0001’, बल्कि ‘0007’ और ‘0009’ जैसे अन्य पसंदीदा वीआईपी नंबर्स के लिए भी बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई गईं, जिससे साफ है कि शहर में फैंसी नंबरों के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ रही है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के ऑनलाइन ऑक्शन से विभाग को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है। वहीं, कार मालिक अपनी गाड़ियों पर खास पहचान बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे।