भाजपा ने कानून व्यबस्था के मुद्दे को भी अपने दृष्टि पत्र में प्रमुखता में शामिल किया है।
लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाएगी तथा दोषियों के लिए दस साल के कठोर कारावास का प्रावधान करेगी। इस कानून के अंतर्गत दर्ज सभी मामलो का निस्तारण फ़ास्ट ट्रैक किया जायेगा।
“जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स” की नीति को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेंगे। ड्रग्स के व्यापार में शामिल लोगों के लिए सजा बढ़ाई जाएगी, विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों में मामलों की सुनवाई की जाएगी और दोष सिद्ध ड्रग पेडलर्स की सम्पतियाँ जब्त कर ड्रग रिहैबिलिटेशन सुविधाओं को फंड का
जाएगा।
उत्तराखण्ड दृष्टि पत्र 2022
क. पुलिस बलों का सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण
- पुलिस बल के ग्रेड-पे के समाधान की दिशा में उपयुक्त कदम त्वरित गति से उठाए जाएंगे।
- हम उधम सिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई मशस्त्र पुलिस बटालियन की स्थापना करेंगे ताकि कानून प्रवर्तन प्रणाली को मजबूत किया जा सके और संगठित हिंसा की स्थिति को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेा
- मिशन ऑफ आल राउंड इम्प्रूवमेंट ऑफ़ थाना फॉर रेस्पॉन्सिव इमेज (MAITRI) योजना के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य के सभी पुलिस स्टेशन अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सज्जित हो।
- हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के SMART (strict and Sensitive, Modern and Mobile, Alert and Accountable, Reliable and Responsive, Techno savvy and Trained) पुलिस की अवधारणा को यथार्थ करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम करेंगे।
- हम शहरी क्षेत्रों की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु प्रदेश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले • नगरों में मानकों के अनुसार पुलिस कमिशनेटेट प्रणाली (Police Commissionerate System) को लागू करेंगे।
कानून व्यवस्था: धर्मो रक्षति रक्षितः
- संभावित दंगों और हिंसक अपदाधियों से मुठभेड़ के दौरान हमारे पुलिस बलों की सुरक्षा के लिए हम राज्य पुलिस बल को अत्याधुनिक 20 एंटी-टायट वाहनों (बत्र), 4000 (लेवल 5) बुलेट प्रूफ जैकेट और 20,000 फुल बॉडी प्रोटेक्शन एंटी-टायट गियर से लैस करेंगे।
- पुलिस बलों की गतिशीलता और चपलता बढ़ाने के लिए, हम उन्हें चरणबद्ध तरीके से 320 आधुनिक 4×4 वाहन, 5000 INSAS टाइफल और 5000 बेरेटा 92 एफएस पिस्टल से सुसज्जित करेंगे।
- हम पूरे राज्य में उपयुक्त संख्या में सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित करेंगे।
ख. महिला सुरक्षा
- हम महिला थानों की संख्या को दोगुना करेंगे और 100 महिला पेट्रोलिंग काटों की शुरुआत करेंगे।
- हम राज्य की सभी महिलाओं के लिए एक एकीकृत एस. ओ. एस. एप्लिकेशन महिला सुरक्षा लॉन्च करेंगे।
- लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाएगी तथा दोषियों के लिए दस साल के कठोर कारावास का प्रावधान करेगी। इस कानून के अंतर्गत दर्ज सभी मामलो का निस्तारण फास्ट ट्रैक किया जायेगा।
- हम सामर्थ्य योजना शुरू करेंगे जो यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य के स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं को पुलिस कर्मियों द्वारा निःशस्त्र आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाए।