हरिद्वार ऋषिकेश के आस-पास क्षेत्रों में दे रहा था टप्पेबाजी को अंजाम।
दिल्ली निवासी वादी श्री उपेन्द्र कुमार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की पत्नी का पर्स जिसमे ₹45000/-नगद, एक सोने की चैन लगभग 18 ग्राम, ATM कार्ड IDFC/SBI बैंक, फ्लेट की चाबी, मोबाइल फोन VIVO सिम न0- 95XXXX36, 88XXXXX71 देववानी होटल के कमरे से चोरी कर दिये है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-119/2023, धारा-380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार पर्यवेक्षण, श्री मणिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के आस-पास सीसीटीवी कैमरे, सुरागरसी पतारसी व अथक प्रयास से त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त गोपाल पेरूमल को मय माल मशरूका के साथ कौडिया चैक पोस्ट नजीबाबाद की तरफ सड़क से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹5000/- का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कपड़े बेचने का काम करता था और गांव में जाकर कपड़ों की फेरी लगाता था उस पर कर्जा ज्यादा हो गया तो वह घर से भाग गया और अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार आकर रहने लगा। 1 महीने से वह हरिद्वार में इधर-उधर घूम कर बसों, होटलो और जहां भी उसे फोन व पैसा इत्यादि मिल जाता था वह चुपके से उठा लेता था और चलते फिरते मोबाइल चोरी कर लेता था। हरिद्वार के एक होटल से उसने तीन मोबाइल चुराए थे। 12 तारीख को वह लिफ्ट मांग कर कोटद्वार आया औऱ ऑटो के माध्यम से कोटद्वार क्षेत्र की रेकी कर देवीरोड़ स्थित देववाणी होटल में घुसकर दूसरी तीसरी मंजिल पर जा कर दो तीन दरवाजे चैक किए तो एक दरवाजा खुला मिला वह अन्दर घुसकर उसके द्वारा टेबल में पड़ा पर्स और एक मोबाइल फोन बेड से उठाकर ई-रिक्शा में बैठकर वहां से हरिद्वार भाग गया।
अपराध का तरीका
अभियुक्त अकेले ही बस में या अन्य वाहन में सफर करते हुये मोबाइल चोरी करना व होटल/ ढाबों में बैठकर यात्रियों के सामान पर नजर रखकर टप्पेबाजी करता था।
नाम पता अभियुक्त
गोपाल पेरूमल (उम्र-43वर्ष) पुत्र पेरूमल पर्रा, निवासी-उडई राजपालयम, ग्राम-थोट्टायम, थाना-आमूर, जिला-बेल्लूर तमिलनाडु।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-119/2023, धारा- 380/411 भादवि
बरामद माल
- मोबाइल फोन VIVO कम्पनी व नगदी ₹3500/-,आधार कार्ड
- एक लेडीज पर्स
- ग्रे रंग के बैग के अन्दर 26 मोबाइल फोन कीमत करीब ₹500000/-
पुलिस टीम
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला
- उपनिरीक्षक विनोद कुमार
- उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
- मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार
- आरक्षी दीपक कुमार
- आरक्षी पवनीश कवि