उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र एक से नौ मार्च तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। वह मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एक मार्च से बजट सत्र शुरू करने का निर्णय ले लिया है, जो नौ मार्च तक चलेगा। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि बजट किस तारीख को पेश होगा। बजट सत्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में करने का मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके थे।
बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार का इस बार का बजट विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे चुनावी बजट की मिसाल दी जा रही है। जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी में लोकलुभावन बजट पेश करेगी और यह पूरी तरह से चुनावी होगा।
विधानसभा ने शुरू की सत्र की तैयारीविधानसभा सचिवालय ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में बजट सत्र की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देश पर विधानसभा से अधिकारी-कर्मचारियों को सत्र से पूर्व व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए लगा दिया गया है।