नैनीताल में कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने SSP से पूछे तीखे सवाल
नैनीताल, 07 सितम्बर:
पहाड़ों की रानी नैनीताल एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में है। जहां एक ओर कांग्रेस विधायक पहले ही पंचायत चुनाव में पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं, वहीं अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोटेम स्पीकर रह चुके वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा से सरेआम सवाल किया – “मैंने कई बार सूचना दी, बताओ, स्मैक कब पकड़ी?” इस सवाल पर SSP कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, जिससे मौके पर मौजूद लोगों के बीच खासी हलचल देखी गई।
विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक और मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक प्रभाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई के दावों के बावजूद, धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही।
विवाद की जड़ एक दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए झगड़े से जुड़ी है, जिसमें पुलिस की भूमिका को लेकर विधायक नाराज हो गए थे। वे इस मुद्दे पर धरने पर भी बैठ गए। उनका कहना है कि, “जब दोनों पक्षों में विवाद खत्म हो गया है, तो पुलिस अब क्यों चिंता में है? यह सवाल खुद पुलिस की भूमिका पर संदेह खड़ा करता है।”
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब शासन-प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। कुछ दिनों पूर्व ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर एडीजी कानून व्यवस्था को भी कुमाऊं मंडल की समीक्षा के लिए भेजा गया था।