देहरादून पौड़ी जिले की कोटद्वार में माल नदी पर बने पुल के गिरने मामले में व हरिद्वार बिहारी गढ़ पुल गिरने के मामले को शासन ने बेहद गंभीरता से लिया है पौड़ी जिले के चीफ इंजीनियर को कोटद्वार पुल गिरने वाले स्थान पर भेजा गया है और दोनो ही पुलो गिरने के मामले में शासन ने जांच बैठा दी है। सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडे ने बताया है की हरिद्वार बिहारी गढ को जोड़ने वाले।पुल पर अगले दो दिन में वेली ब्रिज तैयार कर ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा जबकि कोटद्वार वाले पुल के डाउन स्ट्रीम में ट्रैफिक को चलाया जा रहा है।आज।पौड़ी के कोटद्वार में जिस स्थान पर पुल गिरा है वहा एक्सपर्ट भी भेजे जा रहे है ताकि पुल को दोबारा कैसे शुरू करना है इस पर काम हो सके।आज सुबह ही सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडे ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी को अलर्ट करने के साथ साथ मानसून के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा है।
सचिव लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश भर में स्थित पुलो के सेफ्टी ऑडिट के निर्देश भी दे दिए है ताकि मानसून सीजन के मद्देनजर ऐसे पुल जो कमजोर है उन्हे बचाया जा सके जबकि खतरे की जद में आने वाले पुल पर ट्रैफिक यदि रोकना पड़ता है तो रोका जा सके